कोरोना संक्रमण आगरा स्वास्थ्य विभाग सतर्क ताजनगरी में अब सभी पर्यटकों की जांच
कोरोना संक्रमण के मामले फिर से सामने के बाद आगरा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बढ़ाई गई है। ताजनगरी में आने वाले सभी पर्यटकों की जांच सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल के अलावा शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ बाहर चार जगह कोरोना की जांच कराई जा रही हैं। बाहर एयरपोर्ट, दो रेलवे स्टेशनों के अलावा अंतरराज्यीय बस अड्डा ट्रांसपोर्ट नगर पर जांच की व्यवस्था है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस समय मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में करीब 1000 जांचें रोजाना हो रही हैं। मरीजों के पॉजिटिव न मिलने पर जांचों की संख्या कुछ कम हो गई थी। जांचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
बता दें कि जिले में 25 नवंबर 2022 के बाद कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इससे पहले एक से 25 नवंबर के बीच कोरोना के कुल 13 मामले सामने आए थे। बता दें कि पहली लहर में प्रदेश में पहला मामला आगरा में ही सामने आया था।