Air quality : धूल के कारण शहरों में हवा की बिगड़ी सेहत

Air quality : उत्तराखंड के कई शहरों में इन दिनों हवा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है। देहरादून, काशीपुर और ऋषिकेश में धूल के कणों के बढ़ने से वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक होता जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत इन शहरों में विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सड़कों की नियमित सफाई, पानी के छिड़काव और निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की पहचान कर उन पर कार्यवाही भी की जा रही है।

मौसम में बदलाव और निर्माण गतिविधियों के चलते धूल के कण तेजी से बढ़ रहे

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इन शहरों को ‘नॉन-अटेनमेंट सिटी’ की श्रेणी में रखा गया है, जहां वायु गुणवत्ता मानक लगातार निर्धारित सीमा से अधिक पाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव और निर्माण गतिविधियों के चलते धूल के कण (PM10 और PM2.5) तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे सांस और हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे कचरा या लकड़ी न जलाएं, निर्माण सामग्री को ढककर रखें और वाहन का नियमित प्रदूषण जांच कराएं, ताकि मिलकर शहर की हवा को स्वच्छ रखा जा सके।

सिमरन बिंजोला

More From Author

Supreme Court on Stray Dogs

Supreme Court on Stray Dogs: आवारा कुत्तों के मामलों में राज्यों की लापरवाही, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

SIR

SIR : देशभर में आज SIR का ऐलान कर सकता है EC,इन राज्यों का नाम होगा शामिल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *