उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषण हो गई है जिसके बाद सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने की संभावना है। हांलाकि अभी आधिकारिक रुप से इसको लेकर कोई बयान नहीं आए हैं पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा कि अभी फिलहाल इस संबंध में कोई फैसला नहीं हुआ है।
यूपी में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण 20 फरवरी को मैनपुरी में मतदान होगा मैनपुरी की सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है इसलिए भी अखिलेश यादव की यहां से चुनाव लड़ने संभावना जताई जा रही है। लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा चुनाव यहां हर पार्टी को सपा से कड़ी टक्कर मिलती है।
यह भी पढ़ें- चुनावी आचार संहिता लगने से प्रशासन ने उतारे राजनीतिक दलों के बैनर
मैनपुरी जिले की चार विधानसभा सीटों में एकमात्र किशनी सीट सुरक्षित श्रेणी की है इस सीट पर बीते 28 साल से समाजवादी पार्टी का कब्जा है अन्य सीटों पर भाजपा ने भले ही कभी न कभी जीत हासिल की लेकिन किशनी में भाजपा कभी नहीं जीत पाई यहां के मतदाता किसी सियासी लहर में भी प्रभावित नहीं हुए किशनी विधानसभा सीट का गठन वर्ष 1962 में हुआ था उस वक्त जिले की करहल सीट सुरक्षित श्रेणी में हुआ करती थी। फिर उसके बाद वर्ष 1974 में परिसीमन के बाद किशनी को सुरक्षित घोषित कर दिया गया था।
आरती राणा