उत्तर प्रदेश के सबसे युवा सीएम होने का गौरव प्राप्त करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए दस फरवरी से होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे यह समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज मैनपुरी की करहल सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे इससे पहले उन्होंने आज सुबह एक ट्वीट भी किया है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहली बार करहल से विधानसभा का चुनाव लड़ने के निर्णय के बाद से ही मैनपुरी में सियासी माहौल बेहद गरम हो गया मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप उनके चुनाव का संचालन कर रहे हैं जबकि मैनपुरी से सांसद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की निगाह भी यहां लगी है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सैफई से चलकर मैनपुरी कलक्ट्रेट पर पहुंचकर नामांकन करेंगे अखिलेश यादव के आने से सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है वहीं प्रशासन भी इसे लेकर अलर्ट मोड पर है।
यह भी पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल
अखिलेश यादव सैफई से करहल होते हुए कार से दोपहर एक बजे के करीब कलक्ट्रेट पहुंचेंगे यहां वह चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे नामांकन के दौरान उनके साथ यहां पर चुनाव संचालन देख रहे पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव और सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिहं यादव मौजूद रहेंगे अखिलेश यादव के साथ ही मैनपुरी की दो अन्य सीटों से भी सपा प्रत्याशी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे भोगांव सीट से आलोक शाक्य जहां नामांकन पत्र दाखिल करेंगे तो वहीं किशनी से बृजेश कठेरिया नामांकन पत्र दाखिल करेंगे मैनपुरी सदर सीट से सपा प्रत्याशी राजकुमार यादव 28 जनवरी को ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं मैनपुरी के करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा।
आरती राणा