HNN Shortsअंतरराष्ट्रीय

बाल्टीमोर में हादसे के शिकार कंटेनर शिप पर चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय; कंपनी ने कही यह बात

अमेरिका के बाल्टीमोर में ब्रिज से टकराने वाले कंटेनर जहाज पर सवार चालक दल के सभी सदस्य भारतीय हैं। जहाज संचालक कंपनी के मुताबिक जहाज पर चालक दल के 22 सदस्य सवार थे। सभी भारतीय हैं। तटरक्षक बल, अग्निशमन विभाग समेत कई एजेंसियों का कहना है कि हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। हालांकि, लोगों की सटीक संख्या का पता नहीं चल सका है। सिनर्जी मरीन ग्रुप नाम की कंपनी ने कहा, सिंगापुर के ध्वज वाला कंटेनर जहाज का मालिक ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड है। जहाज बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा था। दो पायलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नदी में कोई प्रदूषण भी नहीं हुआ है।

जहाज प्रबंधन कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने बताया कि घटना का सटीक कारण अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। शिपिंग कंपनी मार्सक (Maersk) ने कहा, बाल्टीमोर में हुए हादसे से हम भयभीत हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं। जहाज पर मार्सक के चालक दल का कोई कर्मी सवार नहीं था। हादसे के बाद कंपनी के मालिकों और प्रबंधकों ने कहा, सिंगापुर के ध्वज वाला कंटेनर जहाज ‘DALI’ (IMO 9697428) पर सवार दो पायलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है। किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। DALI ने अपनी योग्य व्यक्तिगत घटना प्रतिक्रिया सेवा (QIIRS): ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड को सक्रिय कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button