HNN Shortsअंतरराष्ट्रीय

मुझे ये च‍िंता नहीं है क‍ि मेरा बेटों को कैसे रोजगार म‍िले : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री न‍ित‍िन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. नागपुर में जनसभा को संबोध‍ित करते हुए बीजेपी के कद्दावर नेता गडकरी ने व‍िरासत की राजनीत‍ि करने वाले व‍िपक्षी दलों का नाम ल‍िये बगैर बड़ा हमला बोला. सूत्र

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ”मुझे ये च‍िंता नहीं है क‍ि मेरा बेटों को कैसे रोजगार म‍िले. मेरा कोई लड़का राजनीति में नहीं है. मेरे पुण्‍य का उपयोग करके राजनीत‍ि में मत जाइए. मैंने अपने बेटों से कहा कि अगर वे राजनीति में आना चाहते हैं तो पहले दीवारों पर पोस्टर चिपकाएं, रंग लगाओ और जमीनी स्तर पर काम करें. लोगों के बीच में जाओ.

उन्‍होंने कहा क‍ि मैंने कहा कि मैंने जो काम क‍िया और उसकी व‍िरासत पर अगर क‍िसी का अध‍िकार‍ है तो इस (राजनीतिक विरासत) पर केवल बीजेपी के कार्यकर्ताओं का हक है.

लोकसभा के प्रचार के दौरान नित‍िन गडकरी ने यह भी कहा कि वह हर संभव गरीबों की मदद करना चाहते हैं. वह गरीबों के जीवन में बदलाव लाने की द‍िशा में हमेशा काम करते रहेंगे. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि देश में रोजगार के अवसर प्रदान करना और गरीबी खत्म करना ही नरेंद्र मोदी सरकार का एकमात्र उद्देश्य है. हम सभी म‍िलकर इस द‍िशा में काम करते आ रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button