अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने एलन मस्क को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति चुनाव 2024 में राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे ट्विटर के मालिक एलन मस्क को अपना सलाहकार बनाना चाहेंगे। न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया कि रूढ़िवादी उद्यमी ने आयोवा के एक टाउन हॉल में यह बयान दिया।
जानकारी के मुताबिक टाउन हॉल में उन्होंने कहा कि वह अपने प्रशासन में मार्गदर्शन करने वाले नए विचारों वाले लोगों को लाएंगे। इसमें स्पेसएक्स, टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क का नाम भी शामिल है। रामास्वामी ने कहा कि हाल ही में मुझे एलन मस्क को अच्छे से जानने का मौका मिला। मुझे उम्मीद है कि वे मेरे लिए एक अच्छे सलाहकार होंगे क्योंकि उन्होंने ट्विटर के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। उन्होंने कहा, ‘वे वैसे ही सरकार चलाना चाहेंगे जैसे एलन मस्क अपनी कंपनी चलाते हैं।’