Apna Parivar President Purushottam honored by Uttarakhand Human Rights Council
देहरादून। सामाजिक क्षेत्र मे कार्य करने वाले संगठन अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोतम भट्ट को ह्यूमन राइट्स कॉउन्सिल द्वारा सम्मानित किया गया। शनिवार को प्रेस क्लब देहरादून मे आयोजित कार्यक्रम मे सामाजिक क्षेत्रो मे कार्य किये जाने पर ह्यूमन राइट्स कॉउन्सिल द्वारा सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि अपना परिवार संगठन द्वारा सामाजिक क्षेत्रो मे कार्य किये जाते है। तथा अपना परिवार संगठन समय समय पर लोगो की मदद के लिये सदैव आगे रहता है। वही अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने कहा कि ये सम्मान पूरे संगठन के लोगो का है। जिससे अपना परिवार आज इस बुलंदी पर पंहुचा है।