दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हो सकते है, साथ ही कर्नल विजय रावत उत्तराखंड से चुनाव भी लड़ सकते है। कर्नल विजय रावत ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ दिल्ली में मुलाकात की है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में देहरादून में अधिकारिक रुप से कर्नल विजय भाजपा में सदस्यता ले सकते है।
यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे, साथ ही 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। विजय रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं भाजपा के लिए काम करना चाहता हूं, साथ ही कहा कि हमारे परिवार की विचारधाराएं भाजपा से तालमेल खाती है।
दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने आगे कहा कि बीजेपी पार्टी से हमारे परिवार का पहले से ही लगाव रहा है, इसी को देख अब मैं भी बीजेपी में शामिल होकर भाजपा पार्टी के लिए काम करने का इच्छुक हूं। कर्नल विजय ने कहा कि यदि भाजपा कहेगी तो मैं आगामी विधानसभा चुनाव भी लडूंगा।
सिमरन बिंजोला