Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद में आया नया मोड़ 

Asia Cup Trophy: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपने नाम नौवी बार एशिया कप का खिताब किया। अब जीत के बाद मिलने वाली ट्राफी को लेकर जमकर विवाद हुआ है, जो थमने के वजाय हर दिन एक अलग मोड़ ले रहा है।

टीम ने ट्राफी लेने से किया इंकार 

दरअसल पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी टीम इंडिया को एशिया कप की जीत के बाद ट्राफी देने के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन टीम इंडिया द्वारा उनके हाथों से ट्राफी लेने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद काफी देर खड़े होने के बाद वह भी मैदान से उतरे, और वहां से चले गए।

टीम इंडिया ने बिना ट्राफी के किया सेलिब्रेशन 

अब पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी का कहना है, कि टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव एसीसी के ऑफिस आकर खुद ट्राफी लेकर जाए। हालांकि बीसीसीआई द्वारा इस पर पीसीबी अध्यक्ष को जवाब दिया गया है। तो वहीं टीम इंडिया द्वारा एशिया कप की जीत को इस बार बिना ट्राफी के ही सेलिब्रेट किया गया।

 

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

Uttarakhand news: रामगढ़ तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक निलंबित  

Rules change 1 october

Rules change 1 october : अक्टूबर की शुरुआत बड़े बदलावों के साथ ! जेब पर पड़ेगा कितना असर ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *