Rules change 1 october : अक्टूबर की शुरुआत बड़े बदलावों के साथ ! जेब पर पड़ेगा कितना असर ?
Rules change 1 october : नया महीना अक्टूबर कई बड़े बदलाव लेकर आया है। आज से रेल टिकट बुकिंग, यूपीआई पेमेंट, पेंशन स्कीम, स्पीड पोस्ट और विदेशी यात्रियों के लिए इमिग्रेशन जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
Rules change 1 october : नया महीना अक्टूबर कई बड़े बदलाव लेकर आया है। आज से रेल टिकट बुकिंग, यूपीआई पेमेंट, पेंशन स्कीम, स्पीड पोस्ट और विदेशी यात्रियों के लिए इमिग्रेशन जैसे क्षेत्र शामिल हैं। आइए समझते हैं इन बदलावों के बारे में।
रेल टिकट बुकिंग में आधार जरूरी
Rules change 1 october : रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम सख्त कर दिए हैं। अब आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर सामान्य टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट में केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही बुकिंग कर सकेंगे। इससे टिकट दलालों पर लगाम लगेगी और सच्चे यात्रियों को आसानी मिलेगी। पहले यह नियम सिर्फ तत्काल टिकटों पर था। अगर आपका आधार लिंक नहीं है, तो जल्दी से लिंक करा लें। काउंटर से बुकिंग पर कोई बदलाव नहीं।
यूपीआई में कलेक्ट रिक्वेस्ट बंद
यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव है। 1 अक्टूबर से फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स पर पर्सन-टू-पर्सन कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर बंद हो जाएगा। मतलब, आप किसी से पैसे मांगने का रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेंगे। यह बदलाव फ्रॉड और धोखाधड़ी रोकने के लिए है। अब पैसे भेजने वाले को खुद ही पेमेंट करना होगा। मर्चेंट पेमेंट्स पर असर नहीं। इससे डिजिटल पेमेंट्स ज्यादा सुरक्षित होंगे।
पेंशन स्कीम में नए शुल्क और MSF
पेंशन फंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (PFRDA) ने एनपीएस, यूपीएस, एपीवाई और एनपीएस लाइट में शुल्क बदल दिए हैं। नया पीआरएएन खोलने पर ई-पीआरएएन किट के लिए 18 रुपये और फिजिकल कार्ड के लिए 40 रुपये लगेंगे। प्राइवेट सेक्टर में सालाना मेंटेनेंस चार्ज बैलेंस पर आधारित हैं, जो ज्यादा बैलेंस पर कैप्ड हैं। साथ ही, मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (एमएसएफ) शुरू हो गया, जिससे एक पैन से कई स्कीम्स में निवेश कर सकेंगे। गैर-सरकारी कर्मचारी और गिग वर्कर्स को फायदा।
स्पीड पोस्ट हुई महंगी
डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट के शुल्क बढ़ा दिए हैं। 13 साल बाद यह बदलाव आया। अब दूरी के हिसाब से 50 ग्राम तक के डॉक्यूमेंट पर 47-51 रुपये लगेंगे, इसके साथ ग्राहक करे लिए नई सुविधाएं जोड़ी गईं जैसे ओटीपी आधारित डिलीवरी, रीयल-टाइम ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग और एसएमएस अलर्ट।
विदेशी पर्यटकों के लिए ई-अराइवल कार्ड
विदेशी यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 1 अक्टूबर से पेपर डिसएम्बार्केशन कार्ड की जगह डिजिटल ई-अराइवल कार्ड आएगा। मतलब जाने से 72 घंटे पहले ऑनलाइन अराइवल कार्ड भरना होगा। जिसमें पासपोर्ट डिटेल्स, संपर्क, यात्रा उद्देश्य और भारत में पता भरें। इसके अलावा इसमें कोई दस्तावेज अपलोड नहीं करना होगा । इससे इमिग्रेशन कतारें कम होंगी और प्रक्रिया तेज होगी। साथ ही भारतीय और ओसीआई कार्ड धारकों को छूट मिलेगी।
कमर्शियल सिलेंडर महंगा
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगे हो गए। दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर 15.50 रुपये बढ़कर 1595.50 रुपये। लेकिन घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत वही रही।
read more…
Benefits of Tulsi Leaves: सुबह खाली पेट तुलसी पत्ते चबाने से होते हैं ये 5 चौंकाने वाले फायदे!