विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बाल विधायकों को कराया मार्गदर्शन ।
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग व प्लान इंडिया इंटरनेशनल के सहयोग से तीन दिवसीय बाल विधानसभा शुरू हुई। इसमें स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बाल विधायकों से संवाद किया।
बता दें कि बाल विधानसभा कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बाल विधायकों का मार्गदर्शन किया। संवाद के दौरान बाल विधायकों ने स्पीकर से प्रश्नकाल व विधानसभा की प्रकिया से संबंधित सवाल पूछे और अपनी जिज्ञासा के अनुरूप संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया।
तो वही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि बाल विधानसभा के यह 70 प्रतिभागी प्रदेश के लाखों बच्चों के साथ भविष्य के भी प्रतिनिधि हैं। ऐसे जागरूक बच्चे देश की समस्याओं के समाधान और भविष्य में नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।
19 नवंबर को बाल विधानसभा में चयनित 70 प्रतिभागी बच्चों की ओर से बाल मुख्यमंत्री, बाल विधानसभा अध्यक्ष, बाल नेता प्रतिपक्ष के अलावा बाल कैबिनेट मंत्रियों का निर्वाचन किया जाएगा। इसके बाद बाल विधानसभा का गठन होगा, जिसमें राज्य के ज्वलंत मुद्दों, रजनीतिक गतिविधियों, स्वास्थ्य मिशन, कानून व न्याय व्यवस्था, पेयजल, विद्युत समेत विभिन्न समस्याओं पर बाल सदन में चर्चा होगी।