Big breaking: Many vehicles buried under the debris due to the collapse of the buttress here in Mussoorie
मसूरी-देहरादून-कैम्पटी फॉल के पास सड़क किनारे खड़े वाहन पुश्ता गिरने से मलबे में दब गए हैं। गनीमत रही इस दौरान वाहनों में कोई लोग बैठे नहीं थे।
मसूरी में भारी बारिश के चलते मसूरी लाइब्रेरी चौक के पास बाल्मिकी मंदिर के सामने सवाय होटल का पुश्ता गिरा, पुश्ता के मलवे के चपेट में आने से कई गाड़िया दबी क्षेत्र में मचा हड़कंप मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुए है। स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है।