Big decision! Know what is the plan of Dhami government regarding Gairsain..?
धामी सरकार गैरसैण को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही हैं ज़ी हा बीजेपी सरकार ने गैरसैण को ग्रीष्म कालीन राजधानी घोषित कर चुकी हैं लेकिन फिर भी यहाँ प्रशासनिक तंत्र रुकने को तैयार नहीं है। ऐसे में कैसे गैरसैण को एक प्रशासनिक इकाई के रूप में विकसित करें।
इसको लेकर धामी सरकार ने प्लान बनाया हैं जिसके तहत जल्द ही इस इलाके को राजधानी क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा और यहाँ पर SDM लेवल के अधिकारी की तैनाती करने की तैयारी हैं। ये ठीक वैसे ही होगा जैसा दिल्ली, नोयडा, गुड़गांव जैसे इलाकों को जोड़कर NCR बनाया गया है।
इसके पीछे सरकार की मंशा है। कि चारधाम यात्रा के दौरान ज़ब DM चमोली चारधाम यात्रा में व्यस्त हो तो गैरसैण में सत्र के चलते उनका काम बाधित ना हो इसलिए गैरसैण और उसके आसपास के इलाके को जल्द राजधानी क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा।
वही बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे अच्छा फैसला बताया हैं उनके अनुसार अभी जिला बनाने के लिए अवस्थापना निर्माण की जरूरत है। साथ ही गैरसैण में अधिकारी रहें ये भी सुनिश्चित किया जाए इसके लिए ये फैसला महत्वपूर्ण होने जा रहा है
वही मंत्री गणेश जोशी कहते हैं कि कोशिश हमारी गैरसैण को जिला बनाने की हैं लेकिन जब तक ये नहीं होता है तब तक के लिए सरकार ये व्यवस्था करने जा रही है।