अमेरिका में तमाम सुरक्षा के बाद भी गोलीबारी की घटनाओं पर रोक नहीं लगाई जा सकी. नए मामले में अमेरिका के फ्लोरिडा एंव इंडियाना में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत की खबर है. अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के गैन्जविल शहर में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इंडियाना में एक पार्टी में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि फ्लोरिडा के पुलिस विभाग के मुताबिक गोलियों की आवाज आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की. गोलीबारी की यह घटना जहां हुई, वहां से फ्लोरिडा विश्वविद्यालय काफी नजदीक है. इस बीच, इंडियाना में पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के एक बड़ी पार्टी में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इंडियाना के एक अस्पताल ने बताया कि वहां उपचार के लिये 19 लोगों को लाया गया है.
इससे पहले 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर वाशिंगटन डीसी में जोरदार गोलीबारी हुई थी. इस घटना में एक बच्चे और एक किशोर समेत 9 लोग घायल हो गए थे. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने देर रात करीब एक बजे से कुछ देर पहले कार्रवाई की. घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि 9 घायलों में 9 साल का बच्चा और 17 साल का किशोर भी शामिल था. 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के दिन एक कार रुकी और उसमें बैठे अज्ञात हमलावरों ने जोरदार फायरिंग की. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले फिलाडेल्फिया में भी गोलीकांड हुआ था. बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर पांच लोगों को मार डाला. रात को ‘बुलेफप्रूफ जैकेट’ पहने एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे. इससे पहले कान्सास में भी गोलीबारी की घटना हो गई थी.