Big news: 4 PCS officers transferred in Uttarakhand
उत्तराखंड में 4 पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं देहरादून से एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा का टिहरी तबादला हो गया है उनके स्थान पर अब रामजी शरण शर्मा टिहरी से देहरादून आने में सफल हो गए हैं
उनके दून आने की चर्चाएं बीते कुछ दिनों से जोरों पर थी परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी को एग्जाम कंट्रोलर यूकेएसएससी से हटाकर एसडीएम देहरादून लाया गया है।
कुछ दिनों पहले ही वो परीक्षा नियंत्रक बनी थी हिमांशु कफल्टिया को देहरादून चमोली से लाकर परीक्षा नियंत्रक यूकेएसएससी बनाया गया है।