रिपोर्ट भगवान सिंह, श्रीनगर गढ़वाल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पौड़ी
पौड़ी परिसर की मांगों को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर पंहुचकर प्रति कुलपति को सौंपा ज्ञापन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पौड़ी इकाई के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर पंहुचकर गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्र छात्राओं की प्रमुख मांगों और समस्याओं के संदर्भ में गढ़वाल वि० वि० के प्रति कुलपति महोदय से वार्ता की और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। प्रति कुलपति महोदय द्वारा शीघ्र की सभी मांगों के निस्तारण हेतु कार्यवाही का भरोसा दिया गया।
मांगे निम्न प्रकार से थी :-
1:- परिसर में संचालित B.Ed व LLM कोर्स को स्ववित्त पोषित से हटा कर सामान्य रेगुलर कोर्स में शामिल किया जाए।
2:- परिसर में पुरुष और महिला छात्रावासों का सुधारीकरण और विस्तार किया जाए तथा मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाए।
3:- परिसर में नेटवर्क से संबंधित समस्याओं को देखते हुए मोबाइल टावर अथवा रिफलेक्टर की व्यवस्था की जाए।
4:- छात्र छात्राओं के आवागमन हेतु बस व स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति हेतु एंबुलेंस परिसर में तैनात की जाए।
5:- छात्रावासों में भोजन व्यवस्था हेतु आगामी सत्र से विधिवत मैस की टैंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
6:- परिसर के सड़क मार्ग का सुधारीकरण और खेल गतिविधि हेतु खेल मैदान का निर्माण किया जाए।
7:- M.Com व B.PEd कोर्स पद सहित सृजित किए जाए।
8:- परिसर से बैंकों को दूरी अधिक है अतः परिसर में ही वि० वि० के कैश काउंटर व एटीएम की व्यवस्था की जाए।
9:- वाणिज्य संकाय हेतु शैक्षणिक भवन का निर्माण किया जाए।
उक्त मांगें पूर्ण न होने पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतवानी दी। प्रति कुलपति महोदय ने शीघ्र ही सभी मांगों पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान अभाविप पौड़ी विभाग के विभाग सह संयोजक रित्विक असवाल, जिला सह संयोजक अनिरुद्ध सिंह, नगर विस्तारक पौड़ी अभिषेक बर्त्वाल,विनय रावत, अमन कुमार , ऋषभ बलूनी आदि अभाविप कार्यकर्ता मौजूद रहे ।