HNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबरशिक्षा

बड़ी खबर: रोडवेज स्टेशन पर उमड़ी युवाओं की भीड़, हल्द्वानी से रवाना हुई 33 बसें

Big news: Crowd of youth gathered at roadways station, 33 buses left from Haldwani

Big news: Crowd of youth gathered at roadways station, 33 buses left from Haldwani हल्द्वानी: पटवारी/ लेखपाल भर्ती को लेकर प्रदेश भर में सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा प्रदान की है, जिसके बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से अभ्यर्थियों को लाने ले जाने के लिए बसे लगाई गई है। आज परिवहन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वाले अभ्यर्थी के लिए हल्द्वानी से बस से भेजी गई है जिसमें से अभी तक 33 बसें पहाड़ को भेज दी गई है। स्टेशन मास्टर मिश्रा ने बताया कि सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ एकत्र हो गई थी जिसके बाद रोडवेज ने अपनी पैसा लगाना शुरू कर दी अभी तक कुल 33 बसें पहाड़ों को रवाना हो चुकी है। पिथौरागढ़, टनकपुर, अल्मोड़ा, चंपावत, लोहाघाट, बागेश्वर, रानीखेत, द्वाराहाट समेत अन्य जगहों के लिए बसे रवाना हुई है। अगर बसों की संख्या कम हुई तो अन्य डिपो से मंगाकर अभ्यर्थियों उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button