उत्तराखंडHNN Shorts

बड़ी ख़बर देहरादून:35 स्थानों पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा

सोमवार को हुई 35 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही

देहरादून: सोमवार को हुई 35 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही देहरादून: सोमवार को 35 स्थानों पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा देहरादून @ शगुफ्ता परवीन : जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। सहारनपुर चौक से आईएसबीटी, सीएमआई से विधानसभा ,सर्वे चौक से सचिवालय नैनी बैक्री, गढीकैन्ट से सैन्ट जूडस तथा दिलाराम से ओल्ड राजपुर रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। पांचो टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 35 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 95 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 101300 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 32 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 16000 के तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 105 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 154000 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देशन में विगत दिवसों से शहर में अभियान चलाकर मुख्य मार्गों, फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गतिमान है। अभियान में नगर निगम, यातायात पुलिस, जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त 5 टीमें द्वारा चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने टीमो निर्देश दिए है कि मुख्य सड़क, जंक्शन एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर गतिमान रखी जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button