देहरादून: एक अक्टूबर 2005 से पूर्व जारी विज्ञप्ति और घोषित परिणाम के आधार पर चयनित प्रवक्ताओं के जल्द ही पुरानी पेंशन योजना के दायरे में आने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग ने एक अक्टूबर 2005 से पूर्व जारी विज्ञप्ति और घोषित परिणाम के आधार पर चयनित प्रवक्ताओं, जो नई पेंशन योजना से आच्छादित हैं, का ब्योरा तलब किया है।
उल्लेखनीय हैं कि उत्तराखंड में एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारी नई पेंशन योजना से आच्छादित हैं। शिक्षा विभाग में कुछ प्रवक्ता ऐसे हैं जो एक अक्टूबर 2005 से पूर्व जारी विज्ञिप्त के माध्यम से चयनित हुए थे। लेकिन, उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ये प्रवक्ता लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाने की मांग कर रहे है।