देहरादून में दिनदहाड़े घर में घुस बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
दिनदहाड़े घर में घुस बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम।।
जानकारी के मुताबिक चाकू और असलहों के दम पर घर मे घुसे थे बदमाश ।।
लूट की घटना के बाद आसपास के इलाके में दहसत का माहौल ||
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नेहरू कॉलोनी पुलिस और आलाधिकारी ।।
महिलाओं के पहने जेवरात और नकदी ले उड़े
बदमाश ।।
दहसत में पीड़ित परिजन, जानकारी के मुताबिक दुपहिया वाहनों पर आए थे बदमाश ।।
जान से मारने की धमकी देकर पूरे घर को खंगाल फरार हुए बदमाश ।।
बदमाशों की तलाश में जुटी नेहरू कॉलोनी पुलिस आसपास के खंगाल रही CCTVIII
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के सी ब्लाक की घटना
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के फुव्वारा चौक स्थित एक घर में चार हथियारबंद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी समेत नेहरू कॉलोनी रायपुर और डालनवाला सीओ पहुंचे् ।अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चार बदमाश घर में घुसे थे जो कि हथियार के बल पर नकदी और ज्वेलरी लूट कर ले गए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है एसओजी फोन नंबर खंगाल रही है कि आखिर उस वक्त कौन से नंबर एक्टिव थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास स्कूल संचालक वी.के अग्रवाल के घर पहले आगे से एक बदमाश दाख़िल हुआ और उसी के पीछे दबे पाँव तीन हथियारबंद बदमाश भी मकान के पीछे से घर मे घुस गए। अंदर दाखिल होते ही बदमाशों ने पिस्तौल और चाकू की नोक पर घर में मौजूद महिलाओं को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया।
परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि लगभग 12:15 बजे 4 लोग घर में घुसे थे जिनमें से एक के हाथ में तमंचा और तीन के हाथ में चाकू था। उन्होंने उनको ज्वेलरी निकालकर देने की को कहा और घर में रखा 10 से ₹12000 का कैश लेकर निकल गए। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसमें से एक युवक ने कहा कि वह आगरा का है सब जानता है। उन्हें कुछ नहीं होगा सिर्फ गहने उन्हें उतार कर दे दो। वहीं इस दौरान पीड़िता की भाभी छत पर गई हुई थी..
नीचे के फ्लोर में बुजुर्ग माता-पिता और उनकी बेटी थी.बेटी ने बताया कि उनकी तीन अंगूठी वह निकाल कर ले गए और साथ ही दो फोन भी उन्होंने रख लिए थे जिसे उसने छीन लिया. इस दौरान घर की बहू छत पर गई हुई थी।