HNN Shortsउत्तराखंड

बड़ी ख़बर : ऋषिकेश पुलिस ने 12 लाख के जेवरात के साथ दो चोर दबोचे

हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा पर जमानत काट रहा अभियुक्त अपने साथी अभियुक्त के साथ गिरफ्तार

ऋषिकेश में एसओजी देहात एवं कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा, लगभग 12 (बारह) लाख रुपए का सोना बरामद करते हुए, हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा पर जमानत काट रहा अभियुक्त अपने साथी अभियुक्त के साथ गिरफ्तार ऋषिकेश पुलिस ने 12 लाख के जेवरात के साथ दो चोर दबोचे हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा पर जमानत काट रहा अभियुक्त अपने साथी अभियुक्त के साथ गिरफ्तार पढ़िए वारदात की पूरी कहानी -अभियुक्ततों की जुबानी ऋषिकेश/देहरादून : एसओजी देहात एवं कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा, लगभग 12 (बारह) लाख रुपए का सोना बरामद करते हुए, हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा पर जमानत काट रहा अभियुक्त अपने साथी अभियुक्त के साथ गिरफ्तार। दोनों अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में ऋषिकेश एवं हरिद्वार से जा चुके है जेल घटना विवरण: सुप्रिया भ्रष्ट पुत्री विजय सिंह बिष्ट निवासी 77 बी टिहरी विस्थापित कॉलोनी लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 24/06/2023 को मैं अपने परिवार सहित गंगोत्री उत्तरकाशी घूमने के लिए गई थी। दिनांक 25/06/2023 को मेरी सहेली सोनिया ने फोन कर बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं, शायद चोरी हो गई है। फिर हम लोग गंगोत्री से ऋषिकेश वापस आये, देखा तो घर के ताले टूटे हैं समान बिखरा पडा है। चैक किया तो मेरी बहन व मेरे सोने और हीरे के सभी जेवरात व लगभग ₹5000 रूपये गायब हैं। जो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 310/2022, धारा 380/457/411 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। रात्रि में बदं घर पर लाखों के जेवरात चोरी की उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए अभियोग के सफल अनावरण एवं शत प्रतिशत माल की बरामदगी करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिस क्रम में परिवेक्षण अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश एवम् एसओजी देहात प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा 1- घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। 2- वादी तथा घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। 3- पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। 4- सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई कि कैमरे में दिखाई देने वाली विक्रान्ता बाईक पूर्व में पकड़े अभियुक्त के पास भी है जो बहादराबाद जनपद हरिद्वार मे कही रहता है। जिस पर टीम द्वारा हरिद्वार मे फोकस कर वहा के मुखबीर को सुचना दी गयी। मुखबिर की सूचना से कल सायं दिनांक 11 जुलाई 2023 को ग्राम बौग्लां (बहादराबाद) जनपद हरिद्वार के पास से दो अभियुक्तों को घटना उपरोक्त से संबंधित सोने के जेवरात एवम् घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन विक्रांता मोटरसाइकिल नंबर UK08-AP- 4053 के साथ गिरफ्तार किया गया। नाम पता अभियुक्त 1- किरनपाल उर्फ रिकूं पुत्र घसीटाराम निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार हाल किरायेदार रामकुमार, निवासी निकट रविदास मन्दिर, थाना बहादराबाद हरिद्वार 2- विजेन्द्र पुत्र जातिराम निवासी ग्राम सलोनीपीर माजरा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम बहादराबाद, जनपद हरिद्वार बरामदगी विवरण अभियुक्त किरनपाल @रिकुं से 1- सोने का एक मंगलसूत्र झालरनुमा पैन्डल सहित जिसकी चेन सोने की काले मोती सहित। 2- सोने की एक चेन। 3- सोने का एक गले का लॉकेट लम्बा जिस पर सफेद रंग के डायमंड लगे हैं। 4- सोने का एक गले का लॉकेट झालननुमा। 5- सोने की तीन लेडीज अंगूठी डिजायनदार। 6- सोने की कान की एक गोल बाली। 7- सोने के कान के दो छोटे कुण्डल लटकन सहित। 8- सोने के कान के दो टॉप्स तीन तीन झालरदार लटकन सहित। 9- सोने के कान का एक टॉप्स गोल व डिजायनदार। 10- सोने का कान का एक टॉप्स गोल झालरदार। 11- सोने की कान की एक छोटी बाली। 12- विक्रांता मोटरसाइकिल नंबर UK08-AP- 4053* अभियुक्त विजेन्द्र से 1- सोने की एक चेन 2- सोने का एक मंगलसूत्र चेन सहित। 3- सोने की एक गढवाली नथ गोलाकार, लटकन सहित। 4- सोने के कान के दो टॉप्स लटकनदार 5- शसोने का कान का एक टॉप्स नग सहित। 6- सोने का कान का एक टॉप्स मोती सहित। 7- सोने का नाक का एक टॉप्स नग सहित। 8- सोने का एक ढोलना तीन लटकन सहित। 9- सोने की दो ढोलने एक एक लटकन सहित। पूछताछ करने पर बरामदा सामान के बारे में पूछा तो किरनपाल ने बताया कि साहब हमे नशा करने की आदत है व कोई काम धन्धा न होने के कारण हमें नशे व अन्य जरूरतों की पूर्ति करने में परेशानी होती है, जिसके लिये हम चोरी चकारी कर अपने नशे व अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं। मेरी ससुराल ऋषिकेश में है इसलिये मेरा वहां पर आना जाना लगा रहता है, जिसके चलते मैं आते व जाते समय बन्द मकान देख लेता हॅूं, फिर अपने साथी के साथ आर रात्रि के समय वहां पर चोरी कर माल को औने पौने दाम में बेचकर ठिकाने लगा देते हैं। 24.06.2023 को भी सांय के समय हम दोनो अपनी इसी मोटर साईकिल से बहादराबाद से ऋषिकेश गये थे। सांय के समय विस्थापित ऋषिकेश में जाकर हमारे द्वारा देखा कि एक घर पर बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था हमे दिख गया कि घर पर कोई नही है। हम दोनो ने रात्रि का इन्तजार किया व देर रात्रि अंधेरा होने पर हम दोनो ने अपने पास पहले से ही रखे सरिये के टुकड़े से दरवाजों के लॉक तोड़कर अन्दर जाकर ज्वैलरी व कुछ नगदी चोरी कर वहां से वापस बहादराबाद आ गये थे। सरिये के टुकड़े को हमने रास्ते में ही फेंक दिया था। चोरी की कुछ ज्वैलरी व नगदी को हमने बाजार में मिले अनजान लोगो को औने पौने दाम में बेचकर अपने नशे पत्ते के शौक को पूरा कर दिया था। अब यह ज्वैलरी व पैसे हमारे पास बचे है। सर इससे पहले भी हमने वर्ष 2019 में विस्थापित क्षेत्र में चोरी की थी व पकड़े गये थ। अभियुक्त विजेंद्र द्वारा बताया गया कि मैं पूर्व में कोतवाली हरिद्वार से हत्या के मामले में जेल गया था जिसमें मुझे उम्र कैद की सजा हुई है तथा हाल में जमानत पर बाहर आया हुआ हूं। अपराधिक इतिहास अभियुक्त विजेंद्र 1- मु०अ०सं०- 292/2012, धारा- 302/328 IPC, चालानी कोतवाली हरिद्वार 2- मु०अ०सं०- 35/2019, धारा- 457/380/411 IPC, चालानी कोतवाली ऋषिकेश अपराधिक इतिहास अभियुक्त रिंकू उर्फ किरण पाल 1- मु०अ०सं०- 35/2019, धारा- 457/380/411 IPC, चालानी कोतवाली ऋषिकेश उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की अन्य जनपदों से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश – 1- के0आर0 पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश 2- वरिष्ठ उप निरीक्षकडी०पी०काला 3- उप निरीक्षक चितांमणी मैठाणी . (प्रभारी चौकी आईडीपीएल) 4- का0 1043 दुष्यंत 5- का0 606 कुलदीप 6- का0 514 विकास कुमार पुलिस टीम एसओजी ग्रामीण 1- उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, प्रभारी एसओजी ग्रामीण 2- हेड का0 354 कमल जोशी, एसओजी ग्रामीण 3- का0 1185 नवनीत सिंह नेगी, एसओजी ग्रामीण 4- का0 1720 सोनी कुमार, एसओजी ग्रामीण 5- का0 823 मनोज कुमार, एसओजी ग्रामीण 6- म0का0 जमुना, एसओजी ग्रामीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button