देहरादून : नगर निगम की ओर से गांधी पार्क में राजनीतिक कार्यक्रम के साथ ही धरना प्रदर्शन को प्रतिबंध करने के बाबजूद बुधवार को कांग्रेस का मौन सत्याग्रह हुआ। आलम ये रहा कि गांधी पार्क में टैंट लगाया गया। यहां तमाम कांग्रेस के नेता टैंट के अंदर बैठे।
वहीं इसी बीच कांग्रेस के नेताओं की गाड़ी गांधी पार्क में खड़ी हो गयी। मामला ये था कि गांधी पार्क के पास गाड़िया ज्यादा हुई तो जाम लग गया। ऐसे में यहां मौजूद पुलिस ने गाड़ियां गांधी पार्क में खड़ी करवा दी। इस पार्क में करोड़ों से काम हुए हैं।
नगर आयुक्त मनुज गोयल का कहना है कि कांग्रेस के इस कार्यक्रम के लिए निगम ने किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी है।