HNN Shortsउत्तराखंड

Big News : स्कूल वैन चालक गिरफ्तार, SSP अजय सिंह ने की अभिभावकों से अपील- बच्चों को Good-Bad Touch के बारे में जरूर बताएं

Dehradun : क्या आप भी अपने छोटे बच्चों को स्कूल वैन में भेजते हैं ? क्या वैन वाले अंकल पर आपकी नजर है ? क्या आपको अपने बच्चों को स्कूल वैन से भेजते समय ड्राइवर पर पूरा भरोसा और उसकी जानकारी है ? हम यह सवाल इसलिए आपसे पूछ रहे हैं क्योंकि because एसएसपी अजय सिंह ने एक एडवाइजरी जारी की है जो आपके लिए और आपके बच्चों की सुरक्षा के लिए जानना बेहद जरूरी है । क्योंकि because देहरादून के एक ड्राइवर ने तोड़ दिया है बच्चों के सुरक्षा का वादा और कर डाली घिनौनी हरकत , जिसके बाद Dehardun SSP अजय सिंह ने सख्त कदम उठाए हैं। यूं तो उत्तराखंड को एजुकेशन हब कहा जाता है जहां देश भर के बच्चे बेहतर शिक्षा और क्वालिटी एजुकेशन के लिए आते हैं फिर वह चाहे पीजी में रहते हो या डे बोर्डिंग में क्योंकि because अभिभावकों को भरोसा है कि देहरादून हो नैनीताल या मसूरी उनके बच्चे एक बेहतर भविष्य के लिए क्वालिटी एजुकेशन हासिल कर रहे हैं। ऐसे में देहरादून की इस घटना ने अभिभावकों को न सिर्फ चौंका दिया है बल्कि डरा भी दिया है। देहरादून के इसी रोड पर स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को जब उसके माता-पिता ने डरा सहमा और परेशान देखा तो उन्होंने उससे इसकी वजह पूछी, बच्चे ने जो हकीकत बयान की वह हिला देने वाली है क्योंकि because उस बच्चे ने बताया कि बिजनौर का रहने वाला एक ऑटो ड्राइवर जो स्कूल वैन में उसे स्कूल पहुंचना था वह उस मासूम बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसे डरा धमका कर परेशान कर रहा था। जब स्कूल वैन में जाने वाले बच्चों से जानकारी ली तो पता चला कि वह बच्चा अकेला नहीं बल्कि शैतान दिमाग वाला स्कूल वैन ड्राइवर कई बच्चों के साथ ऐसी आपत्तिजनक और गंदी हरकतें कर रहा था । लेकिन but बच्चे डर की वजह से इस बात को किसी को पता नहीं पा रहे थे। हांलाकि although इस मामले में जब एसएसपी अजय सिंह तक बात पहुंची तो उन्होंने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी स्कूल वैन ड्राइवर को कानून के हंटर से पीटते हुए सलाखों के पीछे धकेल दिया बल्कि although उन्होंने इस घटना के बाद पूरे जिले के ऑटो ड्राइवर को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी कर दी है और परिजनों से अपील की है कि वह भी अपने बच्चों से बात करें उन्हें गुड टच और बेड टच के बारे में बताएं साथ ही साथ व्हेन ड्राइवर की पूरी जानकारी रखते हुए उन पर कड़ी नजर रखें क्योंकि मासूम बच्चों के साथ इस तरह की किसी की तरह की घटना समाज के लिए और मासूम बच्चों के दिमाग के लिए बेहद नुकसानदेह और अफसोसनाक है। हम भी आपसे अपील करते हैं कि देहरादून के एसएसपी अजय सिंह की इस अपील को गंभीरता से लेते हुए आज से ही अपने बच्चों की सुरक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें गुड टच और बेड टच की जानकारी दें और उनसे बात करते रहें , ताकि उनके मन में अगर किसी भी तरह का डर है या शंका है तो वह समय रहते आप तक पहुंच सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button