बागेश्वर : उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुटी टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। टीम के द्वारा एक बार में रखी गई अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह बार कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष खेतवाल का है।जो की पूर्व में ब्लॉक अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन को शहर के वेलकम बार में अवैध अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में रखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासन द्वारा बार में छापा मारा गया, तो वहां से लगभग 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त अवैध शराब के जखीरे का इस्तमाल इस उपचुनाव में मतदाताओं को जाने के लिए किया जाना था।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा बताया गया कि टीम मौके पर जांच कर रही है और जल्दी ही इसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक भी कर दी जाएगी।