बड़ी ख़बर : भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक
देहरादून : जनपद में भारी बारिश और केदारनाथ धाम में बर्फ बारी होने के कारण पुलिस प्रशासन ने यात्रा को जगह जगह रोककर अन्य धामों को भेजा जा रहा है। लगातार सुबह से जोगा जोगा चेक पोस्टों पर केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को रोककर दूसरे धर्मों की ओर भेज रहे हैं।
जिलाधिकारी ने यात्रियों से अपील की है कि केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है जबकि निचले इलाकों में भारी बारिश के दृष्टिगत वे फिलहाल केदारनाथ की यात्रा को स्थगित कर दें।
मौसम विभाग ने 3 मई तक जनपद में बारिश और उसे हिमालई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में पुलिस प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार यात्रा को मॉनिटरिंग कर रहा है।