Big news Uttarakhand: Principal suspended for assaulting children here
रुड़की में विद्यालय में बच्चों से मारपीट करने के मामले में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड किया गया है।
अभिभावकों ने बाल संरक्षण आयोग और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को इस प्रधानाध्यापक की शिकायत की थी,जिसके बाद जांच में मामला सही पाए जाने पर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
रुड़की ब्लॉक के सोलापुर गाडा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक मोहम्मद मोहसिन के खिलाफ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने करीब 3 महीने पहले बाल संरक्षण आयोग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बच्चों को पीटने की शिकायत की थी।
साथ ही बताया था कि प्रधानाध्यापक मोहम्मद मोहसिन बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। और छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से पिटाई करते हैं जिसके बाद पूरे मामले की जांच की गई जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को सस्पेंड किया गया है।