धामी सरकार के इस फैसले का युवा उठा रहें जमकर लाभ, आपके लिए भी है ये जरुरी खबर
प्रदेश की धामी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना ने युवाओ को बड़ी राहत दें दी हैं जी हा धामी सरकार ने विद्यालायी शिक्षा के 11 वी और 12 वी मे पढ़ने वाले बच्चो के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्था करते हुए उनके तमाम जरुरी कागज अब उन्हें उनके स्कूलों से ही प्राप्त हो रहे हैं।
चाहे पर्वतीय मूल निवास प्रमाण पत्र हो या जाति प्रमाण पत्र हो या फिर डोमिसाइल सभी कागज बच्चो को स्कूल मे ही बन रहे हैं जी हा राजस्व विभाग और विद्यालायी शिक्षा के सयुक्त प्रयासों से ये सम्भव हो रहा हैं दोनों विभागों के प्रयासों से स्कूलों में ही केम्प लगाए जा रहें हैं जिसका फायदा बच्चों क़ो हो रहा हैं।
DG शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया की अभी तक लगभग 51 हजार आवेदन अपने प्रमाण पत्रों के लिए आ चुके हैं जिसमे से 32 हजार प्रमाण पत्रों को निर्गत भी किया जा चूका हैं।
बंशीधर तिवारी के अनुसार इस योजना से छात्र छात्राओं को अपने जरुरी प्रमाण पत्रों को पाने के लिए अपना समय ख़राब नहीं करना होगा जो समय बचेगा उसे वो अपने अध्ययन मे लगाएंगे।