यूपी में अठारहवीं विधानसभा के आम चुनाव की अधिसूचना जारी होने से भाजपा लखनऊ में अपने सबसे लोकप्रिय चेहरे पीएम मोदी की बड़ी रैली कराने की तैयारी में जुटी है। लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर नौ जनवरी, 2022 को रैली प्रस्तावित की जाएगी। इस रैली को यादगार बनाने के लिए भाजपा पार्टी उसमें भारी भीड़ जुटाने की कोशिश करेंगी।
2022 विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले भाजपा के सबसे लोकप्रिय चेहरे पीएम मोदी के हाथों यूपी में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कराने का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद वह 21 दिसंबर को प्रयागराज में मातृशक्ति सम्मान समारोह में शामिल होंगे। कानपुर में पीएम मोदी 28 दिसंबर को मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
यह भी पढ़ें-दुनिया के 89 देशों में ओमिक्रोन ने दी दस्तक
विधानसभा की अधिसूचना जारी होने से पहले आयोजित किये जा रहे इन कार्यक्रमों के समापन के अवसर पर लखनऊ में वृहद रैली कराने की योजना है। लखनऊ की गद्दी के लिए होने वाले संग्राम में इस रैली के मंच से भाजपा विरोधियों को बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश करेगी।
शिवानी चौधरी