Bigg Boss 19 : कलर्स टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सरी शो बिग बॉस 19 अपने अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही शो को अपना विजेता मिलने वाला है। शो में अभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिसमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल का नाम शामिल है। वहीं, कल मालती चाहर शो से बेघर हो गई।
अब विजेता के लिए शो की ट्रॉफी की एक झलक सामने आई है, जिसमें दो हाथ बने हैं और इसमें चांदी और क्रिस्टल या हीरों जड़े हैं और हाथों के नीचे एक बड़ा क्रिस्टल-इम्बेलिश्ड सोने का बिग बॉस साइन बना है। सोशल मीडिया पर फैंस इस ट्रॉफी की तस्वीरें और वीडियो देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते आशनूर कौर और शहबाज़ बादेशा शो से बाहर हुए, जिससे टॉप छह कंटेस्टेंट्स टॉप पांच में बदल गए। वहीं, हाल ही में घर में फाइनलिस्ट्स ने मीडिया से भी मुलाकात की और घर में ‘रोस्ट नाइट’ एपिसोड भी दिखाया गया।
बिग बॉस ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से पूछा कि उन्हें छोड़कर वे किसे विजेता मानते हैं। इसके जवाब में हर कंटेस्टेंट ने अलग नाम का दिया। अमाल ने प्रणित का नाम लिया, जबकि प्रणित ने गौरव खन्ना को विजेता मानने की बात कही। फरहाना ने तान्या मित्तल, गौरव ने प्रणित, और तान्या ने अमाल का नाम लिया।
अब सवाल ये है कि 7 दिसंबर को शो का असली विजेता कौन बनेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना को शो का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है। ताजा खबरों के मुताबिक, तान्या और प्रणित अगले एलिमिनेशन से बाहर हो सकते है, जिसके बाद केवल टॉप 3 कंटेस्टेंट्स फिनाले तक बने रहेंगे।
Read more:- मालती चाहर हुई एविक्ट! Bigg Boss 19 को मिले टॉप-5
Also Follow HNN24x7 on Youtube
