बिहार: बोचहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में करीब 2.90 लाख मतदाता 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इन 13 उम्मीदवारों में तीन महिलाएं हैं। उपचुनाव के लिए 350 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और 1,500 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़े- बहराइच सीट पर खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी की हुई जीत

इस सीट पर उपचुनाव विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण हो रहा है, जिन्होंने बॉलीवुड सेट डिजाइनर से नेता बने मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर जीत हासिल की थी। वीआईपी ने अब गीता देवी को मैदान में उतारा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बैबी कुमारी को टिकट दी है। उपचुनाव के लिए मतगणना 16 अप्रैल को की जाएगी।

More From Author

बहराइच सीट पर खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी की हुई जीत

MLC चुनाव में 2272 वोटों से भाजपा के अंगद कुमार सिंह जीते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *