Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने 11 नवंबर को बड़े स्तर की कार्रवाई कर छह नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में कुख्यात माओवादी नेता बुचन्ना (कन्ना), वरिष्ठ कार्यकर्ता पापा राव की पत्नी उर्मिला और बुचन्ना कुडियम शामिल हैं। इन सभी नक्सलियों पर कुल 27 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।
पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि बुचन्ना, जो मद्देड एरिया कमेटी का प्रभारी था, दक्षिण बस्तर में सक्रिय सबसे खतरनाक माओवादी नेताओं में से एक माना जाता था। वह पिछले एक दशक में सुरक्षा बलों, नागरिकों और विकास परियोजनाओं पर किए गए बड़े नक्सली हमलों का प्रमुख योजनाकार और क्रियान्वयनकर्ता रहा है।
उर्मिला पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव और पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन के लिए रसद आपूर्ति की प्रभारी थीं। वे राशन, वर्दी, दवाइयाँ और अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति का प्रबंधन करती थीं।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि पिछले 20 महीनों में 202 माओवादी कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे अभियान का लक्ष्य बीजापुर और नारायणपुर था, क्योंकि माओवादी इन इलाकों की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर अपने छिपने के ठिकानों के रूप में इस्तेमाल करते हैं। हमने इनके आपूर्ति नेटवर्क, वित्तपोषण और सहायता प्रणालियों को भी निशाना बनाया है।’
इस मुठभेड़ से इलाके में माओवादी गतिविधियों पर बड़ी चोट लगी है और सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि वे भविष्य में ऐसे सभी खतरनाक तत्वों के खिलाफ सतत कार्रवाई करेंगे।
Read more:- Delhi Car Blast: फर्जी पते पर रजिस्टर्ड कार से खुला उमर नबी का नेटवर्क, दो मेडिकल छात्र हिरासत में

