विधानसभा चुनाव के लिए बरेली की नौ सीटों में से आठ पर बीते दिन भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी उतार दिए हैं पार्टी ने इस बार पुराने दो विधायकों के टिकट काटे हैं उनके स्थान पर संघ में सक्रिय सदस्यों को टिकट दिया गया है इसके साथ ही पहले चुनाव जीते पांच विधायकों पर इस बार भी भरोसा जताया है टिकट की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों के घर और कार्यालय में जश्न का महौल रहा।
जिले में दूसरे चरण में चुनाव होने हैं इस कारण भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन पहले और दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में एक साथ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी बरेली जिले में बिथरीचैनपुर और कैंट विधानसभा सीट पर इस बार नए प्रत्याशियों को टिकट दिया है बिथरीचैनपुर में पिछली बार के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के स्थान पर इस बार डॉ.राघवेंद्र शर्मा को प्रत्याशी बनाया है इसी तरह कैंट सीट पर पिछली बार के विधायक और भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल चुनाव लड़ेंगे इसके अलावा पार्टी ने पिछले पांच विधायकों पर एक बार भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल ने उत्तरकाशी में की प्रेसवार्ता
शहर विधानसभा सीट से डा. अरुण कुमार को पार्टी ने लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही मीरगंज सीट पर डा. डीसी वर्मा फिर चुनाव लड़ेंगे। आंवला से पिछले बार के विधायक धर्मपाल सिंह, नवाबगंज से प्रो. श्याम बिहारी लाल, बहेड़ी से छत्रपाल सिंह गंगवार को इस बार भी टिकट दिया है। नवाबगंज सीट पर पिछली बार विधायक चुने गए केसर सिंह के निधन के बाद इस बार डा. एमपी आर्य को प्रत्याशी बनाया है। इस तरह तीन नए प्रत्याशी इस बार भाजपा ने सियासी मैदान में उतारे हैं।