उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के चलते चुनावी प्रचार- प्रसार ने तेजी पकड़ ली है वहीं ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने बीजेपी नगर कार्यालय का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया।
बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पुष्कर धामी की धर्मपत्नी गीता धामी सहित वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कार्यालय के हवन में भाग लिया साथ ही गीता धामी ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया, वहीं इस मौके पर सीएम की पत्नी गीता धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
बीजेपी उत्तराखंड के विकास के लिए हर रुप से कार्यरत है, साथ ही कहा कि शहर की जनता ने मन बना लिया है कि वह क्षेत्र से विधायक नहीं बल्कि प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री चुनकर विधानसभा में भेजेंगे, इस दौरान सीएम की पत्नी ने खटीमा से बीजेपी के पक्ष में पूरा माहौल बनाया।
सिमरन बिंजोला