विधानसभा के चुनावी साल में राजनीति का दौर शुरु हो चुका है, पार्टियों द्वारा लगातार उत्तराखंड के दौरे किए जा रहे है। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा अन्य दल भी चुनाव की तैयारी में लगे हुए है, पार्टियों द्वारा लगातार प्रचार- प्रसार का कार्य किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी पार्टियों का प्रचार जोरों- शोरों से चल रहा है, वहीं अगर सबसे आगे चल रही पार्टी की बात करें तो सभी पार्टियों के मुकाबले बीजेपी सबसे आगे चल रही है। बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस पिछड़ी हुयी नजर आ रही है। कुमाऊं में अभी तक कांग्रेस पार्टी का एक भी नेता प्रचार- प्रसार के लिए नहीं पहुंचा, जबकि बीजेपी द्वारा कुमाऊं का दौरा किया जा चुका है।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड रोडवेज बसों के अधिकारियों की लापरवाही आयी फिर से सामने
कुमाऊं मंडल में विधानसभा की 29 सीटें आती है, लेकिन कांग्रेस का कोई भी बड़ा चेहरा अभी तक यहां नजर नहीं आया, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की देहरादून परेड ग्राउंड की जनसभा के बाद जल्द ही पार्टी के किसी बड़े चेहरे द्वारा कुमाऊं का दौरा किया जा सकता है। भाजपा 70 सीटों वाले उत्तराखंड में अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद देहरादून परेड ग्राउंड में चार दिसंबर को जनसभा संबोधन का कार्य कर चुके है, वहीं गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भी उत्तराखंड का दौरा किया जा चुका है।
सिमरन बिंजोला