हिमाचलराजनीति

पुरानी पेंशन को भाजपा सरकार कर सकती है लागू – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्मचारियों को गुमराह करके पुरानी पेंशन बहाली की बातें कर रही है। लेकिन असलियत में इस पेंशन को बहाल करने का प्रयास मात्र भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रावधान किया है।

 कांग्रेस अब कह रही है कि हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे जबकि हिमाचल के लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली पर ही जीरो बिल आ रहा है। उन्हें 300 यूनिट की आवश्यकता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज दिशा और नेतृत्व विहीन हो चुकी है।

और उन्होंने कहा कि चंबा जिला में सन 1981 के बाद कोई प्रधानमंत्री नहीं आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंबा आने का निमंत्रण दिया गया तो उन्होंने उसे तुरंत स्वीकार करते हुए शीघ्र चंबा का दौरा तय किया। पीएम मोदी हिमाचल की जनता को विशेष प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चंबा के मिंजर मेले का मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश के लोगों के साथ साझा किया।

उन्होंने कहा कि चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए कांग्रेस सरकार जमीन तक उपलब्ध नहीं करवा पाई। भाजपा सरकार ने जमीन के साथ बजट मुहैया करवाकर नया भवन बनाकर तैयार किया है। ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों को सड़क से जोड़ा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नूरपुर में आयोजित जनसभा में कहा कि जब भाजपा रिवाज बदलने की बात करती है तो कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं को तकलीफ होती है।जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल में लगभग 10 हजार करोड़ रुपयों की योजनाएं देकर गए हैं। लेकिन कांग्रेस वाले हल्ला मचाते हैं कि कुछ दिया ही नहीं।

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 5 साल में युवाओं को 60 हजार नौकरियां देने का दावा किया और कहा कि  कांग्रेस इसके आधे तक नहीं पहुंची है। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश में लंबे समय तक राज रहा लेकिन उसकी वजह से राज्य इतना पिछड़ गया कि अपने पांव पर खड़ा होने में बरसों लग जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button