उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की जल्दी को देख पार्टी नेताओं की अदला- बदली का दौर भी शुरु हो गया है, बीजेपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पद से निष्काषित कर दिया है। हरक सिंह के पार्टी से निष्काषित होने के बाद कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाएं सामने आ रही है साथ ही हरक सिंह के साथ भाजपा के अन्य विधायकों की भी कांग्रेस में शामिल होने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढे़ं- कोरोना के संक्रमण को लेकर आज सीएम अरविंद करेंगे प्रेस वार्ता
इस बीच भाजपा विधायक व हरक सिंह रावत के करीबी माने जाने वाले उमेश शर्मा काऊ की भी हरक सिंह के साथ दिल्ली जाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन उमेश शर्मा काऊ गृहमंत्री अमित शाह के घर उनसे मुलाकात करने पहुंच रखे है। विधायक उमेश शर्मा काऊ के गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचने की खबर से सभी हैरान है, जहां खबर मिल रही थी कि काऊ हरक सिंह के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे, वहां काऊ अमित शाह के घर में उनसे मुलाकात कर रहे है।
सिमरन बिंजोला