उत्तराखंड में शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो गया है, जो 11 दिसंबर तक चलेगा। इसको देख भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष द्वारा बीते दिन प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुयी अलग- अलग बैठकों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को जांचा गया। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने कार्यालय में चुनाव की जीत का मंत्र देते हुए सभी को आवश्यक निर्देश दिए है, साथ ही प्रधानमंत्री की विजय संकल्प यात्रा की रैली व आम लोगों के सुझावों को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संकल्प रथों को भेजे जाने के संबंध में भी निर्देश दिए है।
बीएल संतोष ने प्रदेश कार्यालय में हुयी आज सुबह की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जैसे आदि दिग्गजों से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बातचीत की, और चुनाव प्रबंधन व रणनीति से संबंधित फीडबैक भी लिया।
यह भी पढ़ें- मिशन 2022 के लिए भाजपा की उत्तराखंड में नमो मैजिक की तैयारी
भाजपा कार्यालय में बैठक के बाद राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने प्रांतीय टोली के साथ भी बैठक की। बीएल संतोष की मौजूदगी में बैठक द्वारा फैसला लिया गया कि 11 दिसंबर को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के दृष्टि पत्र के लिए आम लोगों से सुझाव के लिए संकल्प रथ भेजे जाएंगे।
सिमरन बिंजोला