उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प यात्रा निकालेगी। भाजपा पार्टी की विजय संकल्प यात्रा 18 दिसंबर को हरिद्वार से रवाना होगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में जानकारी दी।
भापजा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विकास के बल पर बीजेपी अच्छी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और आज विजय यात्रा रथों का हरकी पौड़ी पर पूजन कर माँ गंगा से आशीर्वाद लिया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनता के कल्याण के लिए योजनाओं को बताने व आगामी चुनाव के लिए जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 18 दिसंबर से विजय संकल्प यात्रा शुरु होगी।
भाजपा नेता ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा कि तैयारियां हो चुकी हैं और 18 दिसंबर को पंतदीप मैदान से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व सीएम पुष्कर सिंह धामी यात्रा को रवाना करेंगे। भाजपा नेता मदन कौशिक ने कहा कि ये यात्रा संपूर्ण गढ़वाल मंडल में भ्रमण करते हुए उत्तरकाशी में समाप्त होगी इसके अलावा 19 दिसंबर को बागेश्वर से कुमाऊं मंडल के लिए भी विजय संकल्प यात्रा शुरू की जाएगी। बागेश्वर से यात्रा कुमाऊं के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर 5 जनवरी को खटीमा में पूरी होगी। कुमाऊं में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व सीएम पुष्कर सिंह धामी रहेंगे।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड रोडवेज बसों के अधिकारियों की लापरवाही आयी फिर से सामने
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कि प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट, मयंक गुप्ता, विशाल गर्ग, तरुण नैयर आदि उपस्थित थे।
अंजली सजवाण