उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे जिसके लिए बीजेपी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है, साथ ही भाजपा पार्टी ने विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देख लगभग एक महीने पहले उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में उत्तराखंड सरकार की विकास योजनाओं के प्रचार- प्रसार व आम जनता की राय लेने के लिए भाजपा एलईडी वैनों को रवाना किया था।
बीजेपी द्वारा भेजी गई इन एलईडी वैनों की वापसी बीते दिन हो चुकी है। बीते दिन हरिद्वार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने इन वैनों का स्वागत किया, इस दौरान बीजेपी पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी हरिद्वार स्थित भाजपा कार्यालय में मौजूद थे।
भाजपा एलईडी वैनों की वापसी स्वागत के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बीजेपी की इन एलईडी वैनों में आम जन के सुझाव के लिए सुझाव पेटी रखी थी, जिसमें आम जन द्वारा अपने सुझावों को रखा गया है।
यह भी पढ़ें- देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में
अनिल गोयल ने आगे बताया कि पेटियों के जरिए मिले सुझावों को भारतीय जनता पार्टी अपने विज़न डॉक्यूमेंट में शामिल करेगी साथ ही कहा कि बीजेपी पार्टी लगातार जनता के बीच रहकर अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार करती है और ये भी उसी का एक हिस्सा है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि 18 जनवरी तक जनता के सभी सुझावों को इकठ्ठा कर लिया जाएगा और बहुत जल्द ही विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दी जाएगी।
सिमरन बिंजोला