उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने वाले है वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर निर्णय लिया है कि चुनाव प्रचार- प्रसार के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा किसी प्रकार की रैली नहीं की जाएगी साथ ही वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार करने को लेकर मंजूरी दी गई है।
कोरोना के चलते अब बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार करने का तरीका बदल दिया है। राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, जिसे देख अब लगता है कि चुनावी रैलियां व जनसभा करना संभव नहीं है, इसे देख बीजेपी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए डिजिटल माध्यम से प्रचार- प्रसार करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के संक्रमण को लेकर आज सीएम अरविंद करेंगे प्रेस वार्ता
देहरादून में होंगे डिजिटल स्टूडियो तैयार
भाजपा पार्टी द्वारा उत्तराखंड देहरादून में दो स्टूडियो तैयार किए जा रहे है, इनके जरिए तमाम दिग्गज नेता लोगों से बूथ स्तर तक जुड़ेंगे वहीं फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप, इंस्टाग्राम, यू- ट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भाजपा पार्टी चुनाव प्रचार करने जा रही है। बीजेपी के इंटरनेट मीडिया विभाग के प्रमुख शेखर वर्मा द्वारा बताया गया कि एक- दो दिनों के अंदर- अंदर देहरादून में भाजपा स्टूडियो तैयार हो जाएंगे फिर इनके माध्यम से केंद्रीय और प्रांतीय नेता सीधे बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं व जनता से जुडेंगे और चुनाव को लेकर प्रचार करेंगे।
सिमरन बिंजोला