बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हुई मैराथन बैठक में एक-एक सीट पर उम्मीदवार के नाम पर सभी पहलुओं से विचार विमर्श किया गया है।
तो वही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत गुजरात भाजपा के कई दिग्गज नेता पहले ही विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। तो पार्टी ने इस बार युवा नेताओं को मैदान में उतारा है।
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है। राज्य में 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधान सभा सीटों पर मतदान होना है।
भाजपा की इस सूची में 69 मौजूदा विधायक शामिल है।तो कई मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। सूची में 14 महिलाएं और अनुसूचित जाति के 13 तथा अनुसूचित जनजाति के 24 उम्मीदवार शामिल है।