आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम पार्टियों ने अपने दावेदारों के चेहरे घोषित कर दिए है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में सीएम पद के लिए घोषित चेहरे को लेकर अभी हलचल मची हुई है।
कांग्रेसी नेता हरीश रावत के इंटरनेट मीडिया की पोस्ट ने कांग्रेस में हड़कंप मचा के रखा हुआ है, जिसे देख भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बीते दिन एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस व उत्तराखंडियत की बात करने वाले पू्र्व सीएम हरीश रावत पहले से ही राज्य के निर्माण के विरुद्ध खड़े रहे है। आगामी विधानसभा चुनाव में चेहरा बनने को लेकर कांग्रेस में मच रही हलचल को जनता देख रही है, साथ ही ‘जनता की चाहत हरीश रावत’ का नारा देने वाले आज स्वयं ही उन्हें नजरअंदाज कर रहे है।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री धामी के विरोध में उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर हमलावार होते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर चल रही यह आपसी लड़ाई अब जमीन पर अपने पांव पसार चुकी है, वहीं चुनाव में अपनी हार को नजदीक देखते हुए कांग्रेस अब अपने अंदर ही अंदर झटपटा रही है। मदन कौशिक ने बताया कि कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक पांच साल में जनहित से संबंधित कोई भी मामला नहीं उठा पाई, लेकिन मौजूद प्रदेश सरकार ने जनहित में कई कदम उठाए है, और उनसे जनता को राहत भी मिली है।
सिमरन बिंजोला