उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है वहीं बीजेपी आज अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। इसी कड़ी में बीते दिन दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश बीजेपी की तरफ से दावेदारों के पैनल भेजे गए थे, इन पैनलों पर बैठक में चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार ज्यादातर प्रत्याशियों के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति ने सहमति प्रदान कर दी है।
आज दोपहर तक अधिकत्तर सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान केंद्रीय नेतृत्व कर देगा, वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय द्वारा 16 जनवरी को प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए तैयार पैनल को केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया गया था।
यह भी पढ़ें- देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में
बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह शामिल थे। बैठक में दावेदारों के पैनल में शामिल नामों पर सीटवार को लेकर विचार किया गया। जानकारी के अनुसार देर शाम तक पार्टी प्रथम चरण में सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगी, इसको देखते हुए अब सभी दावेदारों की नजरे दिल्ली से आने वाले फैसले की ओर टिकी हुई है।
सिमरन बिंजोला