विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है, वहीं अब भाजपा पार्टी अपने संकल्प पत्र के लिए भी तैयारी कर रही है, पार्टी की गठित समिति इस कड़ी में जुट गई है। बीजेपी के संकल्प पत्र में आमजनों के सुझाव लिए जाएंगे। जिसके लिए भाजपा ने इसी सप्ताह प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में अपने संकल्प रथ भेजने की तैयारी कर दी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा रविवार को पत्रकारों से बातचीत करके यह जानकारी दी गयी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर रथ में एक पेटी रखी जाएगी जिसमें आम लोगों के सुझावों को इकट्ठा किया जाएगा और उन सुझावों को फिर पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन के खतरे से बचने के लिए पुलिस बरत रही एहतियात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प की यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है और यह यात्रा इसी सप्ताह में की जाएगी। साथ ही मदन कौशिक ने बताया कि संकल्प पत्र की यात्रा के लिए विधायकों को संयोजक की जिम्मेदारी व विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारियों को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है और बाकी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी उनका जिम्मा सौंप दिया है।
सिमरन बिंजोला