उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते बीजेपी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसके चलते भाजपा के गंगोत्री विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश चौहान उत्तरकाशी पहुंच रखे है। गंगोत्री विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश चौहान का उत्तरकाशी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए सुरेश चौहान ने कहा कि वह इस बार गंगोत्री विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करेंगे। राजनैतिक दल भाजपा द्वारा गंगोत्री से घोषित प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके 40- 50 समर्थकों के विरुद्ध धारा -144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
सुरेश चौहान व उनके समर्थकों के विरुद्ध एफआईआर की जानकारी गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने दी है, उन्होंने बताया कि सुरेश चौहान व उनके 40- 50 समर्थकों को देवीधार से उत्तरकाशी के बीच में जगह- जगह पर भीड़ एकत्रित करते हुए पाया गया है, जबकि उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत धारा 144 लागू की गई है। एफ. एस जी2 ने सभी के विरुद्ध धारा-144 के उल्लंघन पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एफआईआर दर्ज कराई है।
सिमरन बिंजोला