उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आज दूसरे चरण के सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है साथ ही बीएसपी चीफ मायावती ने चुनाव के लिए नारा भी दिया है हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है का नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है मायावती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे।
बसपा ने इस लिस्ट में से लगभग आधे 23 मुस्लिम प्रत्याशियों को शामिल किया है मायावती ने जिन मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है उनमें सहारनपुर जिले की बेहट सीट से रईस मलिक, नकुड़ से साहिल खान, गंगोह से नोमान मसूद शामिल हैं इनके अलावा बिजनौर जिले की नजीबाबाद सीट से शाहनवाज आलम, बड़ापुर से मुहम्द गाजा, धामपुर से कमाल अहमद, चांदपुर से डॉ. शकील हाशमी और नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन अंसारी को टिकट मिला है।
यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने कहा, मायावती की चुप्पी पर हूं हैरान
मुरादाबाद जिले में काठ से आफाक अली खान ठाकुरद्वारा मुजाहिद अली, मुरादाबाद देहात से अकील चौधरी मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन सैफी और कुंदरकी से हाजी चांद बाबू मलिक संभल जिले की असमौली सीट से रफातुल्ला उर्फ नेता छद्दी, संभल से शकील अहमद कुरैशी और गुन्नौर से फोरोज, रामपुर जिले की चमरौआ से अब्दुल मुस्तफा हुसैन और रामपुर से सदाकत हुसैन, अमरोहा जिले की नौगांव सादात से शादाब खान उर्फ टाटा एंव अमरोहा से मुहम्मद नावेद अयाज बदायूं जिले की सहसवान सीट से हाजी वट्टिन मुसर्त और शेखपुर से मुस्लिम खान तथा शाहजहांपुर जिले की तिलहर सीट से नवाब फैजान अली खान को प्रत्याशी बनाया गया है।
आरती राणा