उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देख बीते दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, नामांकन प्रक्रिया शुरु होते ही पहले दिन देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 100 नामांकन पत्र बिके है, वहीं किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र को जमा नहीं किया गया है। विभिन्न सीटों पर बीजेपी के कुछ प्रत्याशियों व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र खरीदे।
पहले दिन बिके 100 नामांकन पत्रों में चकराता के लिए 12, विकासनगर के लिए 11, सहसपुर के लिए 10, धर्मपुर के लिए 11, रायपुर के लिए 10, राजपुर रोड के लिए 11, देहरादून कैंट के लिए 8, मसूरी के लिए 7, डोईवाला के लिए 14 और ऋषिकेश के लिए 6 नामांकन पत्र खरीदे गए है।
यह भी पढ़ें- भाजपा की 11 सीटें फंसी, आज जारी हो सकती है सूची
डोईवाला से उत्तराखंड क्रांति दल राज किशोर सिंह, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल ने भी नामांकन पत्र खरीदे। ऋषिकेश सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे नेगी ने नामांकन पत्र खरीदा है। विकासनगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान, बसपा के देशराज, आप पार्टी के प्रवीण बंसल ने प्रमुख राजनीतिक दलों के रूप में पत्र खरीदे है। कालसी तहसील में चकराता सीट के लिए प्रमुख राजनीतिक दल के रूप में बसपा से भीमदत्त वर्मा ने नामांकन पत्र खरीदा है।
सिमरन बिंजोला