चंडीगढ़ में बूस्टर डोज लगनी हुई शुरु

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कोरोनारोधी वैक्सीन बूस्टर डोज को राज्य में लगाने का फैसला ले लिया है जिसके चलते आज चंडीगढ़ से बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत की गई है। बूस्टर डोज प्रथम चरण में हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ सीनियर सिटीजन को लगना शुरु हुआ है साथ ही स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह द्वारा चंडीगढ़ के जीएमएसएच -16 से बुजुर्गों को वैक्सीन लगाने से बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें-वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज वर्चुअल माध्यम से करेंगे संवाद

स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन द्वारा बताया गया कि फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर व सीनियर सिटीजन को पहले बूस्टर डोज लगाना इसलिए शुरु किया क्योंकि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन व कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सबसे आगे यही सब खड़े होते है इसलिए इन्हें खतरे से सुरक्षित रखने के लिए प्रथम चरण में बू्स्टर डोज लगाई है। डॉ. सुमन ने बताया कि राज्य में 25,509 किशोरों यानि 35.43 फीसदी तक के बच्चों को एक सप्ताह में कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है वहीं 26 जनवरी तक 72 हजार किशोरों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

किशोरों का टीकाकरण शहर में स्कूली स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें शहर के लगभग 33 जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है, ताकि निर्धारित समय से लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

सिमरन बिंजोला 

More From Author

उड़ान स्कीम के तहत जल्द शुरू होंगी बरेली से लखनऊ की फ्लाइट सेवाएं

झारखंड मुख्यमंत्री आवास में 21 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *