Border 2: वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, और इसमें वह मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है, खासकर फिल्म के एक गाने ‘घर कब आओगे’ में, जहां वह चिट्ठी पढ़ते हुए मुस्कुराते हुए नजर आते हैं। इस पर लोग उन्हें जमकर निशाना बना रहे हैं। अब वरुण ने इस ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उन्हें ऑनलाइन आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।
ट्रोलिंग पर वरुण का जवाब
वरुण धवन ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के ट्रिब्यूट ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा, ‘मैं निगेटिविटी पर ध्यान नहीं देता। मैं अपने काम पर फोकस करता हूं और मैं किसलिए काम करता हूं, ये शुक्रवार को पता चलेगा। ‘उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि शोर को नजरअंदाज करना चाहिए और सिर्फ अपने काम को बोलने देना चाहिए। मुझे फिल्म पर पूरा विश्वास है और मुझे उम्मीद है कि ये एक अच्छी फिल्म होगी।
‘बॉर्डर 2’ की कहानी
‘बॉर्डर 2’ फिल्म 1997 की ऐतिहासिक वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी पर आधारित है। फिल्म में सनी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक सेना के अधिकारी का किरदार निभाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जो पहले ‘केसरी’ जैसी सफल फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।
वरुण ने फिल्म की कमाई और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में कहा, ‘मुझे इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं, वह इस फिल्म के जरिए सामने आएगा। मैंने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है और मुझे यकीन है कि यह एक अच्छा प्रोजेक्ट है।’
फिल्म की रिलीज
‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उम्मीदें हैं। वरुण धवन, जो फिल्म में मेजर होशियार सिंह का किरदार निभा रहे हैं, उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी, और आलोचनाओं के बावजूद उनकी मेहनत रंग लाएगी।
Read more:-Border 2 ने 24 घंटे में की 7.29 करोड़ की एडवांस बुकिंग

